वाजिद खान के निधन से पूरा बॉलीवुड शॉक्ड है। वाजिद बेहतरीन संगीतकार होने के साथ काफी हंसमुख स्वभाव के थे और सभी के साथ उनके अच्छे रिश्ते थे। उनका जाना लोगों को दुखी कर रहा है। वाजिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वाजिद हॉस्पिटल में नजर आ रहे हैं। अपने बेड पर बैठे हुए वाजिद भाई साजिद के लिए गाना डेडिकेट करते हैं। वीडियो में वाजिद खान कहते हैं, 'साजिद भाई के लिए तो मैं एक ही गाना गाऊंगा। मन बलवान लागे चट्टान रहे मैदान में आगे, हुड़ हुड़ दबंग।' लास्ट में वाजिद अपने भाई के लिए प्यार भी जाहिर करते हैं।