Gayatri Jayanti will be celebrated on 2 June. According to Hindu Panchang, Gayatri Jayanti is celebrated on Ekadashi date of Shukla Paksha of Jyestha month. According to religious belief, Gayatri Jayanti is the birth anniversary of mother Gayatri. Therefore, special worship is performed on this day.
हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ महीने के शुक्लपक्ष की दशमी तिथि को मां गायत्री का अवतरण माना जाता है। इस दिन को गायत्री जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस बार गायत्री जयंती पर्व 1 जून, सोमवार को है। हिंदू धर्म में मां गायत्री को वेदमाता कहा जाता है। यानी सभी वेदों की उत्पत्ति इन्हीं से हुई है। माता गायत्री को भारतीय संस्कृति की जननी भी कहा जाता है।
#GayatriJayanti2020 #GayatriJayanti #Gayatrimantra