Another sad news has come from the world of Bollywood. Famous musician Wajid Khan has passed away. At the age of 42, he said goodbye to the world. With his death, a wave of mourning has raged in the film industry. Famous as Sajid-Wajid duo in the film industry, mourning for celebrities and supporters of Wajid Khan.
बॉलीवुड की दुनिया से एक और दुखद खबर आई है. मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है. 42 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्म इंडस्ट्री में साजिद-वाजिद की जोड़ी के रूप में मशहूर वाजिद खान को लेकर हस्तियों से लेकर उनके समर्थक तक शोक जाहिर कर रहे हैं.
#Bollywood #WajidKhan #Coronavirus