इंदौरः लॉकडाउन 5.0 में कितनी मिलेगी छूट? स्वास्थ्य विभाग ने कहा, पूरी है तैयारी

Bulletin 2020-05-29

Views 437

इंदौर में लॉक डाउन 5.0 में कुछ बाजारों के खुलने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि आने वाले दिनों में क्या स्थिति रहती है ये तो कहना मुश्किल है लेकिन यदि बाजार खुलेंगे तो संक्रमण के बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है ऐसे में ही स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां मुकम्मल करने का दावा किया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में 10 हज़ार अतिरिक्त बेड कोविड-19 के पेशेंट के लिए रखे हैं। ताकि वक्त पड़ने पर इन मरीजों को उपचार मिल सके। दरअसल कोरोना महामारी का इंदौर हॉटस्पॉट बना है, जहां पर वर्तमान में 33 सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मौजूद हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी करीब 129 तक पहुंच गया है। इन सबके बीच 31 मई के बाद इंदौर के कुछ क्षेत्रों को खोले जाने की बात सामने आ रही है। इस दौरान अगर संक्रमण तेजी से फैलता है तो प्रशासन लगभग 10 हज़ार लोगों के इलाज के प्रबंध में जुटा है, क्योंकि माना जा रहा है कि जिस तर्ज पर इंदौर में कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी। वह आने वाले दिनों में एक विकराल रूप ले सकती है। हालांकि अब भी औसत 80 मरीज कोरोना के रोजाना सामने आ रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में चिकित्सा विभाग और प्रशासन की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS