सीएचसी शामली के आइसोलेशन वार्ड में हर एक कोरोना मरीजों को नया सामान दिया जाता हैl आइसोलेशन वार्ड इंचार्ज डॉ विजेंद्र कुमार ने बताया कि जो शामली में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है उसमें जो भी मरीज आता है उसको हम प्रत्येक बार नया सामान देते हैं जैसे बाल्टी डस्टबिन टूथपेस्ट ब्रश सैनिटाइजर इत्यादि सामान दिया जाता है।