देश कोरोना वायरस महामारी से सबसे बड़ा जंग लड़ रहा है. लॉकडाउन का चौथा चरण बीतने जा रहा है. ऐसे में जब लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे थे तो हमारे कोरोना वारियर्स ने Covid-19 पॉजीटिव मरीजों की सेवा कर रहे थे. चाहे डॉक्टर हों या नर्सिंग स्टाफ, पुलिसवाले हों या फिर मीडियाकर्मी... जान हथेली पर रखकर इन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अतुलनीय योगदान दिया. हमारे कई वारियर्स इस दौरान कोरोना से पीड़ित भी हो गए पर उनका जज्बा कम नहीं हुआ. जिस देश के पास ऐसे योद्धा हों तो जीत होनी स्वाभाविक है. ऐसे कोरोना वारियर्स के जज्बे को सलाम.