Thousands of labour trains are being run by the government to bring workers and workers to their homes during lockdown. But due to lack of adequate arrangements for food and drink, this journey of many workers is proving to be the last journey of their lives. 10 people died in separate Shramik special trains going to Uttar Pradesh and Bihar in 48 hours
लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों और कामगारों को अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से हजारों श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही है. लेकिन व्यवस्था और खाने पीने के पर्याप्त बंदोबस्त न होने के कारण कई श्रमिकों का ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर साबित हो रहा है. 48 घंटे में उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली अलग-अलग श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 10 लोगों की मौत हो गई
#ShramikSpecialTrain #Railways #oneindiahindi