शाजापुर कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने मजदूर, प्रवासी मजदूर के हक की आवाज बुलंद करते हुए कांग्रेस के स्पीक इंडिया सुनने की लोगों से अपील की है साथ ही उन्होंने कहा है कि मनरेगा में जो सो दिवस का कार्य दिया जा रहा है वहां बढ़ाकर 200 दिवस का कर देना चाहिए। कुणाल चौधरी लगातार सरकार पर शिकंजा कसते जा रहे हैं।