शाजापुर कालापीपल कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर एक बार फिर साधा निशाना कहा एक तरफ पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है ऐसे में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार झूठे दावे झूठी घोषणाएं कर प्रदेश के किसानों और मज़दूरों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। भाजपा सरकार सिर्फ-सिर्फ अपने पिछले कार्यकाल की तरह किसानों की छाती पर गोली मरने की तरह उन्हें प्रताड़ित कर रही है। मुख्यमंत्री जी खुद को किसान का बेटा बताते हैं मगर वो खुद किसानो की पीड़ा को नहीं समझते है सिर्फ और सिर्फ माफ़ियाओं को मदद पहुँचाने में लगे रहते हैं।