कानून का पालन नहीं करने का स्लोगन "मैं उन नियमों का पालन नहीं करता जो दूसरे करते हैं" शर्ट पर लिखकर एक युवक शहर में घूम रहा था जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जब यह जानकारी उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को लगी तो उन्होंने तत्काल सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी को कहा कि इसे गिरफ्तार करो। सिटी एडिशनल एसपी ने अपनी टीम को लगाया और तत्काल युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस युवक को उज्जैन के कंट्रोल रूम लेकर पहुंची। यहां कंट्रोल रूम पर युवक के हाथ में एक स्लोगन लिखी हुई तख्ती थी जिस पर लिखा था मैं माफी चाहता हूं अब मैं सभी प्रकार के नियमों का पालन करूंगा। पुलिस की गिरफ्त में आते ही युवक की हेकड़ी निकल गई और गिड़गिड़ाकर कर माफी मांगने लगा। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से उन बाइकर्स को भी सबक लेना चाहिए जो इस प्रकार खुलेआम सड़को पर कानून का उल्लंघन करते है।