नीमच। नीमच जिले से संबंधित 60 कोरोना जांच रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, इसमें 33 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।पॉजिटिव प्राप्त रिपोर्ट में 25 जावद शहर,7 उम्मेदपुरा और एक मनासा के काछी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 2 क्षेत्र से संबंधित है । मनासा का जो पॉजिटिव पाया गया है वह मुंबई से 25 मई को रतलाम ट्रेन से आया है और अल्हड़ फंटे से मनासा हॉस्पिटल पहुंचकर जांच करवाई थी जहां से उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे क्वारंटाइन कर सैंपल लिया गया था शेष रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।