वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक बरामद, बाइक का पार्ट्स बदल कर बेचता था

Bulletin 2020-05-27

Views 1

लॉकडाउन को लेकर वाहन चेकिंग कर रही कटरा पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पांच अन्य चोरी की बाइक बरामद किया है । पकड़ा गया अभियुक्त अपने एक साथी के सहयोग से बाइक चोरी कर उसके पार्ट्स को बदलकर ग्राहकों को बेचता था । यहां तक कि बाइक पकड़ में न आए इसके लिए इंजन व चेचिस नंबर को भी मिटा देता था । मंगलवार की देर रात्रि कटरा पुलिस चेकिंग कर रही थी कि करनैलगंज की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रोका, पूछताछ के दौरान पुलिस को शंका हुई  की चोरी की बाइक लिए जा रहा है। कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी की सहयोग से दिल्ली सहित अन्य जनपदों से बाइक चोरी कर लाता है । और उसके पार्ट को बदल बदल कर बेचता था ताकि कोई उसकी पहचान न कर सके । यहां तक कि इंजन व चेचिस नंबर को मिटा देता ताकि वह पढ़ने में न आए । पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त अरविंद कश्यप की निशानदेही पर पांच अन्य बाइक बरामद की गई है । यह थाना क्षेत्र के पूरे बहोरी गांव का रहने वाला है तथा काफी दिनों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था । पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध चोरी जालसाजी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है । इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बुधवार की शाम को बताया कि कटरा पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है । उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच अन्य बाइक को भी बरामद किया है । पकड़ा गया अभियुक्त अपने एक साथी के सहयोग से बाइक चोरी कर उसके पार्ट को बदलकर बेचता था । जल्द ही पुलिस उसके साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लेगी ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS