झांसी जनपद के बड़ागांव में आज झांसी जिला अधिकारी महोदय आंद्रा बामसी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार के निर्देशन में आज थाना बड़ागांव अंतर्गत बाजार में लॉकडाऊन 4 के अंतर्गत कोविड-19 जैसी महामारी बीमारी को देखते हुए बाजार में अनाउंस करवाया की कोई भी दुकानदार बिना मास्क के नहीं रहेगा व दुकान के बाहर पानी व साबुन रखा जाये जिससे दुकान पर आने वाले ग्राहक को पानी से हाथ धुलवाए जाये। और बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान ना दिया जाए। और ऐसा नहीं करते पाए गए तो दुकानदार से जुर्माना लिया जाएगा या दुकान को सीज करने के आदेश है और सभी दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए कहा।