वर्दी पहनने के दौरान ASI को कोबरा ने काटा, फिर छटपटा कर कुछ देर बाद सांप ने तोड़ा दम

Views 15

Cobra-bites-sub-inspector-charan-boipai-then-snake-dies

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा जिले के बागडेहरी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर उस पर विश्वास कर पाना बेहद मुश्किल है। लेकिन यह घटना सच है। दरअसल, बागडेहरी थाना में एएसआई चरण बोईपई को वर्दी पहनने के दौरान एक जहरीले कोबरा सांप ने डंसा लिया। एएसआई को डंसने के कुछ देर बाद कोबरा सांप की मौत हो गई, लेकिन एएसआई चरण बोईपई को कुछ नहीं हुआ। वहीं, इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS