#Panipat #SnakeBite #Farmer
Panipat में Cobra Snake के काटने से Farmer की Death हो गई। लेकिन मरने से पहले किसान ने कोबरा को मार डाला। उसके 20 मिनट बाद शरीर मे जहर फैलने से किसान की मौत हो गई। घटना पानीपत के गांव बबैल की है। जानकारी के मुताबिक बबैल गांव निवासी कुलदीप अहलावत गांव के ही पास अपने खेतों में काम कर रहा था। इसी दौरान एक काले रंग के कोबरा ने कुलदीप को पैरों पर डस लिया।