In an interaction with Pakistan journalist Saj Sadiq, the Pakistan pacer was asked to pick the batsman he is most keen to dismiss out in the middle. A lot of people expected Amir to pick Virat Kohli, who is arguably the finest batsman across all formats at present. But the Pakistan international went on to single out Rohit Sharma as the man he would want to dismiss to everyone's surprise. Mumbai Indians' IPL winning captain Rohit Sharma was dismissed in three of Mohammad Amir's first four outings post his spot-fixing ban
पाकिस्तान के जबरदस्त गेंदबाज है. नाम है मोहम्मद आमिर. गजब की गेंदबाजी करते हैं. और जब इण्डिया के खिलाफ मैच हो तो और भी बढ़िया प्रदर्शन करते हैं. मोहम्मद आमिर ने हाल ही में एक दिलचस्प सवाल का जवाब दिया है. दरअसल, आमिर से जब पूछा गया था कि वो कौन से बल्लेबाज को आउट करना पसंद करते हैं तो आमिर ने रोहित शर्मा का नाम लिया. चूँकि, भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज खेली नहीं जाती है. इस वजह से आमिर का सामना ज्यादा रोहित शर्मा से नहीं हो पाता है. बावजूद इसके आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा को वनडे में एक बार और टी20 में दो बार आउट किया है. कुल मिलाकर तीन मौकों पर आमिर ने रोहित का विकेट लिया है.
#MohammadAmir #RohitSharma #ViratKohli