For the first time, the Indian cricket team skipper Virat Kohli was visibly unhappy with the way how the situation has been handled, adding that there was no clarity and plenty of confusion. Indeed, if one looks at the BCCI and the issue of ‘communication’ when it comes to the Rohit Sharma injury, then it has been nothing short of a disaster. When it comes to the micro-managing of players and their fitness, the BCCI need to look only at England and Australia to see how their boards manage player fitness. Virat Kohli told in the virtual press conference that there was total confusion regarding the situation with Rohit Sharma.
सुनने में बड़ा अजीब लगता है. पर सच ये है कि टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान के बीच बात ही नहीं हुई है. उपकप्तान को आईपीएल के दौरान चोट लगती है. इसके बाद कुछ मैच नहीं खेलते हैं. टीम इंडिया चुनी जाती है. और उसमें रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं होता है. इसके बाद तीन मैच रोहित शर्मा आईपीएल में भी खेलते हैं. और फिर आईपीएल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया जाने के बजाय इंडिया आ जाते हैं. एनसीए में प्रैक्टिस करते हैं. रिहैब की प्रक्रिया से गुजरते हैं. फिर एक इंटरव्यू में बताते हैं कि मैं पूरी तरह से फिट हूँ. बस कंडिशनिंग के लिए थोडा आराम की जरुरत है. उधर, बीसीसीआई की तरफ से ये खबर आती है कि न्यू साउथ वेल्स सरकार से रोहित और इशांत के लिए परमिशन मांगा जा रहा है कि उनके क्वाराइनटिन में थोड़ी ढील दे दी जाए.
#RohitSharma #ViratKohli #TeamIndia