कोरोना महासंकट के बीच धऱती पर एक और संकट का वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है, उनका कहना है कि धरती का चुंबकीय क्षेत्र धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है। धरती पर जीवन के लिए इस चुंबकीय क्षेत्र बेहद जरूरी है। क्योंकि इसकी वजह से ही धरती अंतरिक्ष से होने वाले रेडिएशन और सूर्य से निकलनेवाले चार्ज पार्टिकल से बच पाती है। लेकिन अब यही चुंबकीय क्षेत्र कमजोर पड़ने लगा है। इससे सैटेलाइट्स और अंतरिक्ष यानों के लिए खतरा पैदा हो गया है।
#EarthMagneticField #Earth #EarthMagneticFieldWeakening