शाजापुर NSUI ने कॉलेज में जनरल प्रमोशन लागू करने के लिए शाजापुर BKSN प्राचार्य एवं कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई इस समय देश एक भयंकर महामारी से गुजर रहा है वहीं पर मध्य प्रदेश सरकार ने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के हित को ध्यान रखते हुए जनरल प्रमोशन लागू कर देना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके। शिवराज सरकार ने जनरल प्रमोशन लागू नहीं करने के लिए आदेश जारी कर दिया है, वहीं शाजापुर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गुर्जर का कहना है कि अगर महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की परीक्षाएं संचालित होती है तो इससे संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होगा। साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ में खिलवाड़ होगा, अगर मध्य प्रदेश शिवराज सरकार महाविद्यालय में प्रमोशल लागू नहीं करेगा तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।