सुल्तानपुर. गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने सोमवार देर रात प्रेमिका के माता-पिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी राम मिलन मिस्त्री (57) व उसकी पत्नी राजकुमारी (50) घर के अंदर छत पर सो रहे थे। देर रात थाना क्षेत्र के कसमऊ गांव निवासी लालमणि उर्फ़ लल्लू घर में घुसा। वो दंपति से बेटी की शादी करने की जिद करने लगा, लेकिन जब परिजनो ने इंकार किया तो लल्लू ने धारदार हथियार से गला रेता दोनो को मौत की नींद सुला दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही एसपी शिव हरि मीणा, एएसपी ग्रामीण शिवराज, सीओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह और l कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी लाए गए। सुरक्षा की दृष्टिकोण से गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।