बाराबंकीः थाने के सामने ही सिक्योरिटी गार्ड की गला रेतकर की हत्या

Bulletin 2020-02-19

Views 21

बीती रात पुलिस थाने के सामने ही अज्ञात बदमाशों ने जघन्य अपराध करते हुए एक व्यक्ति का गला रेत कर निर्ममता से हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी और जल्द ही घटना के अनावरण का आस्वासन दिया। बाराबंकी के मसौली पुलिस थाने के सामने स्थित कपूर वेयर हाउस पर इस घटना को अंजाम दिया गया। जहां बीती रात सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात एक व्यक्ति कन्हैयालाल की कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या की वजह इस गोदाम में रखे मेन्था आयल की चोरी की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से यह साफ स्पष्ट हो जाता है कि बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द थे कि उनके मन में पुलिस का जरा भी खौफ नही था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि थाने के सामने स्थित मेन्था के गोदाम में दिन के समय काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी कि रात के समय काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड का शव बाहर खेत में पड़ा हुआ है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS