बीती रात पुलिस थाने के सामने ही अज्ञात बदमाशों ने जघन्य अपराध करते हुए एक व्यक्ति का गला रेत कर निर्ममता से हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी और जल्द ही घटना के अनावरण का आस्वासन दिया। बाराबंकी के मसौली पुलिस थाने के सामने स्थित कपूर वेयर हाउस पर इस घटना को अंजाम दिया गया। जहां बीती रात सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात एक व्यक्ति कन्हैयालाल की कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या की वजह इस गोदाम में रखे मेन्था आयल की चोरी की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से यह साफ स्पष्ट हो जाता है कि बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द थे कि उनके मन में पुलिस का जरा भी खौफ नही था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि थाने के सामने स्थित मेन्था के गोदाम में दिन के समय काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी कि रात के समय काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड का शव बाहर खेत में पड़ा हुआ है।