Harbhajan Singh said the selectors did not have a look at him despite his IPL laurels because they think the off-spinner is too old. “They will not look at me because they feel I am too old,”.It has been 4 years since veteran off-spinner Harbhajan Singh last donned the blue for India. But the two-time World Cup winner hasn’t lost the hopes of another comeback in the Indian side.
टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले चार साल से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।भज्जी ने कहा, 'सिलेक्टर्स मेरी ओर नहीं देखते हैं क्योंकि उनको लगता है कि मैं बहुत बूढ़ा हो गया हूं। इसके अलावा मैं कोई डोमेस्टिक क्रिकेट भी नहीं खेलता हूं। पिछले चार-पांच सालों से उन्होंने मेरी ओर देखा नहीं जबकि आईपीएल में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है। मैंने विकेट्स लिए हैं और मेरे रिकॉर्ड्स मेरे पक्ष में हैं।
#HarbhajanSingh #TeamIndiaSelectors #Offspinner