ICC releases guidelines for cricket resumption, Umpires to wear gloves | वनइंडिया हिंदी

Views 590

ICC issued comprehensive guidelines aimed at resumption of cricket around the world while at the same time maintaining the highest safety protocols. Among the guidelines, the ICC has recommended the appointment of a chief medical or a bio-safety officer to ensure all the respective government guidelines are followed as players return to training. The sport's governing body recommended having a pre-match isolation training camp that will involve temperature checks and COVID-19 testing at least 14 days prior to travel.

पिछले दिनों आईसीसी ने कोरोना काल के बाद क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के लिए पूरी गाइडलाइन जारी कर दी है. आईसीसी की इस गाइडलाइन में घरेलू क्रिकेटरों से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, ट्रैवल और वायरस से सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं. आईसीसी ने अपनी इस गाइडलाइन को 4 हिस्सों में बांटा है. पहले हिस्से में खिलाड़ियों को अकेले ट्रेनिंग शुरू करनी है. इसके बाद दूसरे दौर में 3 खिलाड़ियों का ग्रुप ट्रेनिंग शुरू करेगा. जबकि तीसरे दौर में छोटे ग्रुप या टीम अपने कोच के साथ ट्रेनिंग कर सकेगी और चौथे दौर में टीमें अपने पूरे स्क्वाड के साथ मैच खेल सकेंगी लेकिन, कोई भी खिलाड़ी एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएगा.

#ICC #Corona #BCCI #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS