A passenger plane belonging to state-run Pakistan International Airlines crashed near the southern port city of Karachi on Friday. passengers and crew, the city's mayor said.The aircraft crashed into a crowded neighborhood on the edge of the airport. Sania Mirza has also expressed grief over the tragic incident.
पाकिस्तान के कराची के रिहाइशी इलाके में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में यात्री और आठ क्रू मेंबर सहित 107 लोग सवार थे। मिल रही जानकारी के मुताबिक इनमें से कई लोगों की मौत हो गई। जिस कॉलोनी में जहाज गिरा वहां कई घरों और सड़क पर खड़े वाहनों में आग लग गई, हादसे पर सानिया मिर्जा ने भी गहरा दुख जताया है।
#Pakistan #KarachiPlaneCrash #SaniaMirza