पाकिस्तान की वायुसेना का सबसे हाईटैक लड़ाकू विमान F-16 हादसे का शिकार हो गया है. पाकिस्तान दिवस परेड के लिए रिहर्सल के दौरान विमान F-16 क्रैश हो गया है. यह हादसा इस्लामाबाद के पास शकरपेरियन में हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है. पाकिस्तानी मीडिया ने इसकी पुष्टि की है.
#F16Aircraft #Pakistan #PakistanF16JetsCrash