नीमच- आज जेष्ठ माह की कृष्ण पक्ष अमावस्या को कार्तिक नक्षत्र में शनि जयंती मनाई गई। इस दौरान शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सभी शनि मंदिरों में भगवान की शनि की विशेष पूजा-अर्चना भी की गई। भगवान शनि की पूजा अर्चना के दौरान भक्तों के साथ पंडितों द्वारा भगवान शनि का तेल से अभिषेक भी किया गया। शनि जयंती के शुभ अवसर पर पंडितों द्वारा शनि मंदिरों पर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए विशेष हवन पूजन भी किया गया व शनि मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी देखा गया।