Workers working in other states are stuck there due to the lockdown. However, the government has run special labor trains for the workers to return to their home state. But still many migrant laborers are reaching their homes by walking or cycling. During this time, a case has come out of Darbhanga in Bihar, in which 13-year-old daughter Jyoti Kumari has completed the journey of a record one thousand km by reaching home by putting her father on a bicycle.
लॉकडाउन के चलते अपना राज्य छोड़कर अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूर वहीं फंस गए हैं। हालांकि सरकार ने मजदूरों को उनके गृह राज्य में वापसी के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलवाई हैं। लेकिन फिर भी कई प्रवासी मजदूर पैदल चलकर या साइकिल चलाकर अपने घर पहुंच रहे हैं। इस दौरान बिहार के दरभंगा से एक ऐसा केस सामने आया है, जिसमें 13 साल की बेटी ज्योति कुमारी ने रिकॉर्ड एक हजार किमी से ज्यादा तक का सफर अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर घर पहुंच कर पूरा किया है।
#Bihar #Darbhanga #13YearOldJyotiKumari