Lockdown : 25 मई से शुरु होंगी Domestic Flights,AAI ने जारी की गाइडलाइंस | वनइंडिया हिंदी

Views 11.2K

The Airports Authority of India (AAI) has issued Standard Operating Procedure (SOP) to all its airports to recommend domestic commercial flight operations from 25 May. All passengers will be compulsorily registered on the Arogya Setu App on their phones as per SOP. The Airport Authority of India stated that the Arogya Setu App in the phone will be verified by the employees of the Central Industrial Security Force / Airport at the entrance. However, Arogya Setu is not mandatory for children below 14 years of age.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 25 मई से घरेलू वाणिज्यिक उड़ान संचालन की सिफारिश के लिए अपने सभी हवाई अड्डों को मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया है. सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से एसओपी के अनुसार अपने फोन पर आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकृत होना अनिवार्य होगा.एयरपोर्टअथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा कि फोन में आरोग्य सेतु ऐप प्रवेश द्वार पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल / हवाई अड्डे के कर्मचारियों द्वारा सत्यापित किया जाएगा. हालांकि, 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु अनिवार्य नहीं है.

#AAI #AirportAuthority #DomesticFlights

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS