Amphan Super Cyclone : मौसम विभाग ने बताया 200-240 KM/H होगी तूफान की रफ्तार | IMD | वनइंडिया हिंदी

Views 1.4K

As Mahachakrawat Amphan approaches the Odisha coast, rains have started in some parts while the state government has stepped up efforts to evacuate sensitive and low-lying areas. On Tuesday, NDRF, Indian Meteorological Department and Telecom Secretary held a press conference. Indian Meteorological Department chief Mrityunjay Mohapatra, who was present at the conference, said that this second super cyclone is the most intense cyclone in the Bay of Bengal since 1999. Its wind speed in the sea is currently between 200 and 240 kilometers per hour. It is moving in the north-northwest direction.

महाचक्रवात अम्फान के ओडिशा तटों के करीब पहुंचने के साथ ही कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है जबकि राज्य सरकार ने संवेदनशील और निचले इलाकों को खाली कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसे लेकर मंगलवार को NDRF, भारतीय मौसम विभाग और टेलीकॉम सचिव ने प्रेस वार्ता की. कॉन्फ्रेंस में मौजूद भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि ये दूसरा सुपर साइक्लोन 1999 के बाद बंगाल की खाड़ी में बना सबसे तीव्र चक्रवात है। समुद्र में इसकी हवाओं की रफ्तार इस समय 200 से 240 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच है। ये उत्तर-उत्तरीपश्चिमी दिशा में बढ़ रहा है।

#Amphan #IMD #oneindiahindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS