Heavy rains continue with strong winds in Bengal and Odisha due to Maha Chakravat Amfan. Due to this, 41 teams of NDRF have been deployed. It is believed that this great cyclone can cause massive destruction. Director General of Meteorological Department M Mohapatra said that Amfan is centered in the direction of 110 km east of Paradip in Odisha. It is moving in northeast direction. It will fall land between noon and evening. This can be quite devastating.
महाचक्रवात अम्फान के चलते बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी है. इसके चलते NDRF की 41 टीमों को तैनात किया गया है. माना जा रहा है कि ये महाचक्रवात बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकता है. मौसम विभाग के महानिदेशक एम मोहपात्रा ने बताया कि अम्फान ओडिशा के पारादीप से 110 किलोमीटर पूर्व की दिशा में केंद्रीत है. ये उत्तर पूर्व दिशा में गति कर रहा है. ये दोपहर से शाम के बीच लैंड फॉल करेगा. ये काफी तबाही मचाने वाला हो सकता है.
#AmphanCyclone #IMD #oneindiahindi