राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जिलाधिकारियों को निर्देश के बाद भी मजदूरों को कोई राहत नहीं मिल रही है। पीएम मोदी भी इन मजदूरों के नाम राहत पैकेज की घोषणा भी कर चुके हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हाईवे पर अब भी मजदूरों का रेला चल रहा है। घाट की गूणी हो या फिर 200 फीट बायपास, दिल्ली रोड, हर जगह मजदूर बेबस दिखाई दे रहे हैं। ना इनके खाने के लिए यहां कुछ पहुंचता है और ना पीने के लिए। इस पर ट्रक चालकों ने यहां व्यापार शुरू कर लिया है। बड़ी रकम लेकर वे मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। वहीं जिनके पास इन्हें देने के लिए पैसा नहीं, वे पैदल ही चलने को मजबूर हैं। इनके रास्ते किस सरकार की राहत पर खत्म होंगे, ये खुद भी नहीं जानते। सरकारें बस इनके लिए घोषणाएं करने में जुटी है। जबकि धरातल पर मजदूर अब भी बेबसी से पैदल चल रहे हैं।