बाहर का खाने का मन कर रहा है, लेकिन बाहर जा नहीं सकते तो घर पर ही बनाए मार्केट जैसी प्याज़ कचौड़ी | Pyaz ki Kachori Recipe in Hindi

Indian Swad 2020-05-16

Views 1

pyaz ki kachori रेसिपी | प्याज कचौरी। महाराष्ट्र की कचौरी रेसिपी विस्तृत फोटो और वीडियो रेसिपी के साथ। आटा और प्याज की स्टफिंग के साथ बनाई गई कुरकुरे और परतदार गहरी तली हुई नमकीन रेसिपी। khasta kachori पूरे भारत में प्रसिद्ध है और मटर, मूंग दाल और आलू के साथ भरवां है। लेकिन कचौरी की यह रेसिपी अचार के आसान और सरल स्टफिंग के साथ बनाई गई है।
pyaz ki kachori रेसिपी | प्याज कचौरी। मुंबई की प्याज कचौरी रेसिपी स्टेप बाय स्टेप फोटो और वीडियो रेसिपी के साथ। स्नैक रेसिपी पूरे भारत में बहुत आम हैं और विभिन्न सामग्रियों के साथ बनाई जा सकती हैं। प्रत्येक क्षेत्र की अपनी अनूठी और खासियत होती है जिसे या तो नाश्ते के लिए परोसा जाता है या शाम के नाश्ते के रूप में। प्याज की कचौरी महाराष्ट्र मूल की है और अन्य चाट व्यंजनों के साथ स्ट्रीट फूड के रूप में प्रसिद्ध है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS