Auraiya Road Accident। UP में 24 मजदूरों की क्यों हुई मौत, CM Yogi औरेया से औरंगाबाद तक की दास्तां

Patrika 2020-05-16

Views 15

#auraiyaaccident #AuraiyaRoadAccident #UPAuraiyaAccident
कोरोना संकट और लॉकडाउन प्रवासी मजदूरों के लिए काल बन गया है। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर किसी तरह अपनी जिंदगी बचाने के लिए घरों की ओर लौट रहे हैं, मगर बदनसीबी ऐसी है कि काफी संख्या में मजदूर हादसों का भी शिकार हो जा रहे हैं। प्रवासी कामगार मजदूरों के सामने बड़ी संकट आन खड़ी हुई है।
#UttarPradesh #24Migrantsworkers#AuraiyaNews
कोरोना लॉकडाउन में आमदनी के सारे रास्ते बंद हैं, जिसकी वजह से शहरों में उनका जीना मुश्किल हो गया है। हजारों मजदूर पैदल या फिर किसी तरह ट्रकों में लदकर घरों की ओर लौट रहे हैं। मगर पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग सड़क हादसों में बड़ी संख्या में मजदूरों की मौत हुई है। शनिवार की सुबह यूपी के औरैया में सड़क हादसे में करीब 24 मजदूरों की जानें चली गईं।
#AuraiyaSamachar #AuraiyaNewsLive #DCM-Truck
उत्तर प्रदेश का औरैया हो या महाराष्ट्र का औरंगाबाद। मध्य प्रदेश का सागर हो या फिर बिहार का समस्तीपुर। चाहे जितनी भी जानें चली जाए इसके बाद भी सड़कों पर मजदूरों की दुश्ववारियां कम होने का नाम नहीं ले रही। हाईवे पर परदेश से लौट रहे मजदूरों की मजबूरी साफ नजर आ रही है।
#UPRoadwaysAuraiyaNewsToday #Chitrakoot #UpTruckAccidentNews
कोई पैदल तो कई साइकिल से अपने घर की दूरी नाप रहा है। कई प्रवासी जान जोखिम में डालकर डाल कर टैंकरों और मालवाहक वाहनों की छतों में सफर कर रहे हैं। न ही उन्हें हादसे का डर न किसी खतरे का आभास है। घर पहुंचने की जल्दबाजी में वह खतरों के बीच सफर कर रहे हैं।
#Auraiya #Up #MuzaffarnagarBusAccident
तो चलिए आपको बताते हैं कि अब तक कहां-कहां हादसे हुए हैं और कितने घर उजड़े हैं। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार तड़के हुए भीषण हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। सभी श्रमिक एक ट्रक और ट्राले में सवार थे। दिल्ली-कानपुर हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में 36 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हैं।
#Auraiyadistrict #TruckAccident #Guna Accident
औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे हुआ। इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है। इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।
#NewsAuriya #Auraiya Accident #UPAccident
इससे पहले बुधवार की रात को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। मुजफ्फरनगर हादसे में पंजाब से पैदल बिहार अपने गांव जा रहे 6 मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया था।
#UpAuraiyaNews #MuzaffarnagarAccident #MPRoadAccident
सभी मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार रात 11:45 बजे हुआ था। पंजाब में काम करने वाले मजदूर देर रात पैदल सहारनपुर से होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर जा रहे थे।
#MigrantWorkers #UPNews #YogiAdityaNath
कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस सड़क हादसे में करीब 50 से अधिक मजदूर घायल हो गए थे। यह घटना भी बुधवार की रात की है।
#AkhileshYadav #AuraiyaAccident #UttarPradeshNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS