#AurangabadTrainAccident #RailAccident #MigrantWorkers
महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद जिले (Aurangabad) में रेल पटरी पर सोए 17 प्रवासी मजदूरों (migrantlabourer) पर से मालगाड़ी (goodstrain) गुजरने के चलते उनकी मौत हो गई। यह सभी रेलवे ट्रैक (railwaytrack) पर सो रहे थे। हादसा (mishap) औरंगाबाद—जालना रेलवे लाइन (jalna aurangabad railway line) पर हुआ। करमाड पुलिस मौके पर है। यह घटना औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 5.15 बजे हुई।
#Aurangabad #Maharashtra #TrainAccident
बताया जा रहा है कि इनमें से 14 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने बाद में दम तोड़ दिया। ये प्रवासी मजदूर अपने गृहराज्य मध्य प्रदेश लौटने के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन में सवार होने के लिए महाराष्ट्र के जालना से भुसावल जा रहे थे कि वे थककर रेल की पटरियों पर ही सो गए। यह घटना नांदेड़ प्रभाग में बदनापुर से करमाड रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।
#MaharashtraTrainAccident #Railways #Railgoodstrain
औरंगाबाद (ग्रामीण) के इंस्पेक्टर संतोष खेतमाल का कहना है कि थकान की वजह से मजदूर रेलवे ट्रैक पर ही सो गए थे। 20 मजदूरों का एक समूह जालना से भुसावल जा रहा था। वह लगभग 45 किलोमीटर चलने के बाद आराम करने के लिए रुक गए और रेलवे ट्रैक पर ही सो गए। शुक्रवार तड़के लगभग 5:15 बजे एक मालगाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। यह खाली मालगाड़ी हैदराबाद के पास चेरलापल्ली स्टेशन से नासिक में मनमाड़ के पास पनेवाडी स्टेशन जा रही थी। ट्रेन के मोटरमैन ने ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन ऐसा करने में सफल नहीं हो पाया।
#Shivrajsinghchauhan #PmModi #Maharastra
साउथ सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राकेश ने बताया ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर कुछ लोगों को देखा. उसने हॉर्न बजाया और ट्रेन रोकने की कोशिश लेकिन वह ऐसा नही कर पाय। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। रेलवे सुरक्षा आयुक्त एससीआर के तहत जांच करेंगे। रेलवे ट्रैक से दूर सो रहे मजदूर इस घटना में बाल-बाल बच गए। रेलवे ट्रैक पर मजदूरों के शवों के साथ रोटियां भी बिखरी हुई थीं, जो उन्होंने खाने के लिए अपने पास रखी थीं।