Sri Lanka Cricket Board invites BCCI & Team India for bilateral Series in July | वनइंडिया हिंदी

Views 267

The Virat Kohli-led side was scheduled to tour the Sri Lanka in July for three ODIs and as many T20Is. But in the prevalent situation, there are some apprehensions over the series. Well, Sri Lanka Cricket has now shown the willingness to start the action at the earliest and have asked the BCCI to co-operate. England’s tour of Sri Lanka for a three-Test series was cancelled in mid-March after the outbreak of the pandemic in the middle of the second warm-up game of the tour.

मई के तीसरे हफ्ते से टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेने जा रहे हैं. हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लेंगे. ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि बीसीसीआई खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए मैदान में उतारने वाली है. हालांकि, आधिकारिक बयान अभी कहीं से भी नहीं आया है. वैसे भी, बहुत खिलाड़ी ऐसे हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों में हैं और उनके लिए आउटडोर ट्रेनिंग मुश्किल होगा. कोरोनावायरस की वजह से इस समय पूरा देश बंद है. हर कुछ ठप हो चुका है. इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को वनडे और टी20 सीरीज पर गंभीरता से विचार करने के लिए कह दिया है.

#SriLankaCricket #BCCI #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS