भरथना तहसील व विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहजपुर ज्ञानपुर के ग्राम ज्ञानपुर में बीती तेईस अप्रैल से ग्रामीण श्रीचंद के घर से करन सिंह पुत्र सियाराम के खेतों तक नरेगा मजदूरी के अन्तर्गत चल रहे कच्चा चकरोड निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार को जॉब कार्ड धार नरेगा मजदूरों ने मजदूरी कार्य छोड़ दिया है। जिसके कारण उक्त चकरोड निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। ग्रामीण मजदूरों ने क्षेत्र की प्रधान और उसके दबंग पति जो खुद ही इसी क्षेत्र का रोजगार सेबक बन बैठा है पर नरेगा मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया है। ग्रामीण नरेगा मजदूरों ने बताया कि प्रधान और उसका दबंग रोजगार सेबक पति दबंगई के बल पर मजदूरों से मुफ्त में मजदूरी करा रहा है। नरेगा के तहत मजदूरी करते हुए उन्हें तेईस दिन बीत रहे है। फिर भी उनके खातों में मजदूरी का एक धेला नही पहुँचा है। जिसके कारण मजदूरों के परिजनों पर आर्थिक संकट गहरा गया है। ऊपर से नरेगा मजदूरी के पैसे मांगने पर दबंग प्रधान पति रोजगार सेबक सरकारी सुविधाए बन्द करा देने सहित अन्य धमकियां देकर मजदूरों को धमकाए जा रहा है। उक्त घटना के सम्बन्ध में विकास खण्ड अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी संज्ञान में ऐसा कोई मामला अभी तक नही आया है। फिर भी उन्होंने उक्त प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने भरोसा दिलाया है।