अमानवीय- बैतूल में लॉकडाउन तोड़ने पर 71 साल के बुजु्र्ग से लगवाई उठक-बैठक

Bulletin 2020-05-12

Views 2

लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के बैतूल से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है। जहां पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने की सजा के तौर पर एक 71 साल के बुजुर्ग से उठक-बैठक लगवाई। बुजुर्ग ठीक से चल भी नहीं सकते हैं, उनके साथ इस प्रकार का अमानवीय व्यवहार किया गया, जिसकी पूरे प्रदेश में निंदा हो रही है। बुजुर्ग का कसूर सिर्फ इतना कि उसने अपना पेट पालने के लिए सब्जी की दुकान लगा ली थी। चूंकि शहर में सब्जी दुकान खोलने का समय सुबह 7 से 11 बजे तक है लेकिन बुजुर्ग ने थोड़ी देर तक दुकान खोले रखी। फॉरेस्ट डिप्टी रेंजर को यह रास नहीं आया और उसने बुजुर्ग को समझाने की बजाय यह सजा दी। बुजुर्ग भले ही ठीक से चल नहीं पाते हैं लेकिन फिर भी पुलिस की सजा का उन्होंने पालन किया और उठक-बैठक लगाई, आखिर में उनके पैरों ने जबाव दे दिया और वो हाथ का सहारा लेकर जमीन से उठे। वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी रेंजर ने अपनी सफाई में कहा कि बार-बार समझाने के बावजूद वो बुजुर्ग नहीं माना, इसलिए उसे ऐसा करना पड़ा। वहीं 71 साल के बुजुर्ग का कहना है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि सब्जी की दुकान सुबह लगानी है या शाम। इस पर एएसपी बैतूल ने इसे गलत बताने हुए कहा है कि वो इस मामले की जांच करेंगे।


 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS