शामली थानाक्षेत्र गढ़ीपुख्ता के ग्राम ताना से सूचना प्राप्त हुई कि वहां मंदिर में लगी एक मूर्ति को किसी असामाजिक व्यक्ति द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी थानाभवन तथा थाना प्रभारी गढ़ीपुख्ता मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा उनके द्वारा जांच प्रारंभ की गई। मंदिर के प्रबंधक एवं ग्राम प्रधान से बात की गई जिन्होंने बताया कि उनके गांव में पूर्ण रूप से अमन व भाईचारा है। उनके द्वारा आशंका व्यक्त की गई, कि ये किसी असामाजिक तत्व द्वारा यह घिनौना कार्य किया गया है । जिससे यहां की शांति व्यवस्था भंग हो इस संबंध में मंदिर के प्रबंधक ने तहरीर देकर थाना गढ़ीपुख्ता पर मुकदमा दर्ज कराया पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है थानाध्यक्ष गढ़ी पुतली कहा है कि जल्द ही असामाजिक तत्व सलाखों के पीछे होंगे किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा ।