शाजापुर। यात्री बस के कंडक्टर का बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। सूत्र सेवा बस पर तैनात कंडक्टर मुकेश शर्मा ने कोतवाली पुलिस को शिकायत की। आवेदन देकर बैग चोरी होने की जानकारी दी है । मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । जिसमें कंडक्टर का बैग चोरी कर ले जाता हुआ एक युवक दिखाई दे रहा है। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।