Indian Railways is resuming operations of passenger trains from May 12 during the Corona Virus Lockdown 3.0. From Tuesday, 15 pairs of trains will be operated from New Delhi railway station to different parts of the country. Since Tuesday, many kinds of questions are arising in the minds of people who want to travel due to the running of passenger trains. For example, this time whether everyone will be allowed to travel, how to get tickets etc. So let us tell you some important things
कोरोना वायरस लॉकडाउन 3.0 के दौरान भारतीय रेलवे 12 मई से यात्री ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है। मंगलवार से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। मंगलवार से यात्री ट्रेनों के चलने से यात्रा करने के इच्छुक लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। मसलन, इस बार क्या सबको यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, टिकट कैसे मिलेगा आदि।तो चलिए आपको बताते हैं कुछ जरूरी बातें
#CoronaLockdown #IndianRailway #IndianRailwayUpdate