Amid the lockdown, the government has decided to run trains on limited routes. From May 12, 15 AC special trains will run on the route from New Delhi to Rajdhani Express. Ticket booking for this will start at 4 pm today. These tickets will be able to be taken online, they will not be available from the counter. Trains will run from New Delhi to Agartala, Dibrugarh, Howrah, Patna, Ranchi, Bhubaneswar, Bangalore, Secunderabad, Chennai, Bilaspur, Madgaon, Ahmedabad and Jammu Tawi. Booking will start on the IRCTC website at four o'clock this evening. Its fare will be equal to Rajdhani Express.
लॉकडाउन के बीच सरकार ने सीमित रूटों पर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 12 मई से नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर 15 एसी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके लिए टिकट बुकिंग आज शाम चार बजे से शुरू होगी। ये टिकट ऑनलाइन ही लिए जा सकेंगे, काउंटर से नहीं मिलेंगे। नई दिल्ली से अगरतला, डिब्रूगढ़, हावड़ा, पटना, रांची, भुवनेश्वर, बेंगलूर, सिकंदराबाद, चेन्नै, बिलासपुर, मडगांव, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेन चलेंगी। आज शाम चार बजे IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू होगी। इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा।
#CoronaLockdown #IndianRailway #IndianRailwayUpdate