बाइस साल पहले पोकरण की धरा पर किए गए परमाणु परीक्षणों से भारत की ताकत की धाक पूरी दुनिया में साबित हो गई। क्षेत्र के बाशिंदों के सीने आज भी उस उपलब्धि पर फूल जाते हैं। 11 व 13 मई 1998 को तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने पोकरण की शक्ति व भक्ति की धरा पर सिलसिलेवार परमाणु परीक्षण किए थे। पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में खेतोलाई गांव के निकट किए गए परमाणु धमाकों के बाद विश्वस्तर पर पहचान बना चुके पोकरण उपखण्ड के खेतोलाई गांव के लोग आज भी उस शौर्य व शक्ति दिवस की याद कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। गौरतलब है कि प्रथम परमाणु परीक्षण जिसे इन्दिरा गांधी सरकार के कार्यकाल में अंजाम दिया गया था, वह 18 मई 1974 को पोकरण क्षेत्र में ही किए गए थे। इस तरह से भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देशों की श्रेणी में खड़ा करने का गौरव हमेशा के लिए पोकरण के साथ जुड़ गया है।