Watch Video: पोकरण: माड़वा गांव की अगरलाई नाड़ी की बदली तस्वीर

Patrika 2025-04-06

Views 41

राजस्थान पत्रिका की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे अमतम् जलम् अभियान के अंतर्गत रविवार को क्षेत्र के माड़वा गांव स्थित अगरलाई नाडी पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दो घंटे तक श्रमदान कर तालाब व पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी की। गौरतलब है कि वर्षों पूर्व इस नाडी में बारिश के दौरान संग्रहित होने वाले पानी से माड़वा सहित आसपास स्थित ढाणियों के लोग अपनी प्यास बुझाते थे। तालाब में पानी कई महिनों तक जमा रहता था और ग्रामीणों के साथ मवेशी केे काम आता था, लेकिन वर्षों से संरक्षण नहीं होने के कारण पायतन में अथाह रेत जमा हो रही है। अभियान के तहत रविवार को सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण नाडी पर जुटे। सरपंच फजलदीन मेहर व मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी हेमशंकर जोशी ने तगारी में रेत भरकर श्रमदान की शुरुआत की। करीब दो घंटे तक ग्रामीणों की ओर से यहां श्रमदान किया गया और रेत को नाडी की पाल पर डाला गया, साथ ही झाडिय़ों की कटाई की गई, जिससे नाडी का सौंदर्य खिल उठा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS