India captain Virat Kohli acknowledged that there is a possibility of sport resuming in the post Covid-19 world without fans at stadiums but said it will be difficult to recreate the magical moments without supporters.
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लगता है कि खाली स्टेडियम में कोविड 19 महामारी के बाद क्रिकेट खेला जाना संभव है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खाली स्टेडियम में भी खेलें तो इससे उनके इंटेनसिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन इस खेल में जो रियल मैजिक है वो कहीं खो जाएगा। पूरी दुनिया के क्रिकेट बोर्ड खाली स्टेडियम में मैच कराने को एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।
#ViratKohli #EmptyStadiums #CricketFans