फसल कटते ही शुरू हुआ पराली जलाने का कार्य। थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के अंतर्गत इजूरा गांव के समीप में धड़ल्ले से खेतो में जलाई जा रही है पराली। जिला प्रसाशन बेखबर है।जबकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से इसे ना जलाने का सख्त आदेश है।