World Hand Hygiene Day: Did you know these 5 health benefits of proper handwashing. Proper handwashing is one of the most effective ways to remove and stop the spread of germs to others. This simple act of washing your hands for at least 20 seconds with soap and water is one of the best ways to protect yourself and others and including the COVID-19.
कोरोना संक्रमण के बीच शुरुआत से जो सलाह दी जा रही है, वो है समय-समय पर हाथ धोते रहना। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक हाथों के जरिए संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है, क्योंकि हम अक्सर अपने हाथों से अपना चेहरा छूते हैं। अगर वायरस से संक्रमित सतह को हमने स्पर्श किया हो और फिर इन्हीं हाथों से अपने आंख, नाक या मुंह वगैरह छुआ तो हम संक्रमित हो सकते हैं।विश्व स्वच्छता दिवस को हाथ स्वच्छता दिवस के नाम से भी जाना जाता है.
#WorldHandHygieneDay #WorldHygieneDay2020 #Handwashing