Ayushmann Khurrana Join Hands With UNICEF And The WCD Ministry | वनइंडिया हिंदी

Views 30

Actor Ayushmann Khurrana has teamed up with the government and UNICEF to speak up against abuse of children. The 'Article 15' actor has been roped in by UNICEF for Ministry of Women and Child Development's key initiative - the POCSO Act. The ministry aims to make people aware of the protection and legal support that the Protection of Children from Offences Act (POCSO) offers against child abuse.

बेहद ही कम फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले आयुष्मान खुराना के कंधों पर अहम जिम्मेदारी आ गई है, दरअसल आयुष्मान अब UNICEF से जुड़ गए हैं, वो अब यूनिसेफ के महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़कर महिलाओं और बच्चों के प्रति यौन अपराध के खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे.. आयुष्मान खुराना 'पॉक्सो ऐक्ट' पर काम करेंगे..आपको बता दे इस मुद्दे से जुड़ने पर आयुष्मान ने कहा कि सामाजिक तौर पर जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं हमेशा उन मुद्दों को उठाना चाहूंगा जो समाज के लिए जरूरी हैं और जिनपर तुरंत कुछ करने की जरूरत है


#AyushmannKhurrana #UNICEF #WCDMinistry

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS