लॉक डाउन के कारण 43 दिन बंद रहने के बाद जोधपुर शहर में पांच और ग्रामीण क्षेत्र की शराब की दुकानें सोमवार को खुल गईं। शटर ऊपर होते ही कई दुकानों पर ग्राहकों की कतारें लग गईं। सोशल डिस्टेंसिंग व नियम कायदों की पालना न होते देख शराब की तीन दुकानें बंद करानी पड़ गईं। अन्य दुकानों पर आबकारी के पहने में शराब बिक्री चालू रही।