अक्षय तृतीया पर जहां लोगों ने कई शादियां व कार्यक्रम स्थगित किए, वहीं एक युवक ने अपने दादा की इच्छा पूरी करने के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए ना सिर्फ सादगी पूर्ण तरीके में शादी रचाई बल्कि लाखों की राशि पीएम-सीएम फंड में दान भी की।