चूरू. करीब 24 घंटे पहले ही ग्रीन जोन में आया चूरू सोमवार को जैसे सारे संयम और बंधन तोड़ देने को उतारू दिखा। निर्देशों और तय गाइडलाइन की उल्लंघना करते हुए बाजार खुले। सड़कों पर वाहनों की रेलम-पेल दिखाई देने लगी। दुकानों पर लोग टूटते दिखे। बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी। कोतवाल और पुलिस के अफसर दोपहर भर मशक्कत करते रहे। शाम को खुद कलक्टर संदेश नायक और एसपी तेजस्विनी गौतम लाव-लश्कर के साथ बाजार में घूमे और लोगों को आगाह करने के साथही चेतावनी भी दी कि अगर वे गाइडलाइन की अवहेलना यूं ही करते रहे, तो दुकानों को सीज करने में भी प्रशासन देर नहीं लगाएगा।
45 मिनट तक आंखों से देखा हाल
जिला कलक्टर संदेश नायक एवं एसपी तेजस्वनी गौतम सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जिला मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में करीब पौन घंटे तक पैदल घूमे और दुकानदारों, नागरिकों को निषेधाज्ञा और एडवायजरी की पालना के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गढ़ चौराहा, मुख्य बाजार, सफेद घंटाघर, सब्जी मंडी, सुभाष चौक, नई सड़क क्षेत्र का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दुकानदारों को ताकीद की कि वे दुकान खोलने के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से निधारित समयबद्धता और एडवायजरी की पालना करें तथा बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहक को सामान नहीं दें। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार से निषेधाज्ञा का उल्लंघन पाया गया तो दुकानें सीज कर दी जाएंगी। कलक्टर एवं एसपी ने बिना मास्क दिखाई दिए लोगों को भी फ टकार भी लगाई और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही महंगी साबित हो सकती है। घरों के दरवाजों पर खड़े नागरिकों से भी जिला कलक्टर एवं एसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। ग्रीन जोन में आने का अर्थ यह नहीं है कि सारी आशंकाएं खत्म हो गई हैं। जिला कलक्टर ने कहा कि 20 फ ीट से कम सड़क वाले बाजारों में एक तरफ की दुकानें ही खोली जाएंगी। बाजार निरीक्षण के दौरान एएसपी योगेंद्र फ ौजदार, एसडीएम अवि गर्ग, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डीवाईएसपी सुखविंद्रपाल सिंह, नरेश गैरा, कमिश्नर द्वारका प्रसाद सहित क्यूआरटी जवान, लेडी पुलिस यूनिट के लोग भी मौजूद थे। जिला प्रशासन ने फिलहाल तय किया है कि रेड जोन में आने वाले महानगर मसलन मुंबई, पुणे, दिल्ली के सात इलाके, अहमदाबाद, सूरत जैसे शहरों से चूरू में किसी भी प्रवासी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सिर्फ ऑरेंज और ग्रीन जोन के ही लोग चूरू आ सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, चूरू आने वाले 319 प्रवासियों को सोमवार तक ई पास जारी कर दिए गए हैं। अब तक 34420 कुल आवेदन मिले हैं। 193 को बॉर्डर एग्जिट की अनुमति दी गई है। अब भी 33904 आवेदन लंबित हैं, जिनमें अधिकांश के बारे में बताया जा रहा है कि वे रेड जोन से चूरू आने से संबंधित हैं। कलक्टर संदेश नायक के मुताबिक, आवेदन को स्वीकृति प्रदान करने से पहले इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि आने वाले रेड जोन से न हों और वे अपने वाहन से आने की परमिशन मांग रहे हों। ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार से मिठाई और नाई की दुकानें भी खुलेंगी।